गोवा में हादसा: कलंगुट बीच के पास पर्यटकों की नाव पलटी, 1 की मौत, 20 को बचाया

गोवा में हादसा: कलंगुट बीच के पास पर्यटकों की नाव पलटी, 1 की मौत

प्रेषित समय :13:28:34 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पणजी. गोवा के कलंगुट बीच के पास बुधवार को पर्यटकों से भरी एक नाव समुद्र में पलट गई. इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई. 20 पर्यटकों को बचा लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी उम्र करीब 54 साल थी.

पुलिस ने बताया कि उत्तरी गोवा के कलंगुट समुद्र तट के पास अरब सागर में एक पर्यटक नाव पलट गई थी. हादसा करीब दोपहर 1.30 बजे हुआ. दो यात्रियों को छोड़कर सभी लाइफ जैकेट पहने हुए थे. इससे उन्हें बचाने में मदद मिली. पर्यटकों में छह साल तक के बच्चे और महिलाएं शामिल थीं.

18 जीवन रक्षकों ने नाव में सवार यात्रियों को बचाया

सरकार द्वारा नियुक्त जीवनरक्षक एजेंसी दृष्टि मरीन के प्रवक्ता ने बताया कि नाव समुद्र तट से लगभग 60 मीटर दूर पलटी थी. इसके चलते सभी यात्री समुद्र के पानी में गिर गए थे. नाव पर महाराष्ट्र के खेड़ के एक परिवार के 13 लोग सवार थे. नाव पलटते देख दृष्टि मरीन का एक कर्मचारी मदद के लिए दौड़ा और सहायता बुलाया. 18 जीवनरक्षक यात्रियों की सहायता के लिए पहुंचे और उन्हें सुरक्षित किनारे पर ले आए. घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर हालत वाले यात्रियों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. 20 यात्रियों में से 6 और 7 साल के दो बच्चे, 25 और 55 साल की दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि गोवा भारत का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं. एक सप्ताह पहले इसी तरह का एक हादसा मुंबई में हुआ था. नौसेना की एक तेज रफ्तार नाव नील कमल नाम के नाव से टकरा गई थी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई थी. नील कमल नाव 100 से अधिक यात्रियों को लेकर एलीफेंटा द्वीप से गेट वे ऑफ इंडिया आ रही थी. एलीफेंटा द्वीप अपने गुफा मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-