MP: मंडला में पेड़ से टकराकर पलटा डम्पर, चालक-परिचालक की मौत, रेत लेकर जा रहा था

MP: मंडला में पेड़ से टकराकर पलटा डम्पर

प्रेषित समय :19:32:13 PM / Sat, Dec 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला स्थित बम्हनी रोड पर देर रात एक बजे के लगभग रेत लेकर जा रहा डम्पर पेड़ से टकराकर पलट गया. हादसे में चालक व परिचालक की डम्पर के नीचे दबने से मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने क्रे न की मदद से डम्पर हटाकर दोनों को बाहर निकाला.

पुलिस के अनुसार मंडला के ग्राम कातामाल से रेत लोड करके डम्पर चालक दीपक पिता गोपाल लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हेमरा जिला नरसिंहपुर व परिचालक प्रमोद पिता महासिंह वर्मा पिपरिया जिला छिंदवाड़ा उम्र 24 वर्ष नरसिंहपुर जाने के लिए निकला. जब वह कातामाल से कुछ दूर बम्हनी रोड पर पहुंचे थे, इस दौरान सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चक्कर में चालक ने किनारे किया.

तभी अपना संतुलन खो बैठा और डम्पर पेड़ से टकराकर पलट गया. हादसे में चालक व परिचालक गिरकर डम्पर के नीचे दब गए. राह चलते अन्य वाहन चालकों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची ने क्रे न की मदद से डम्पर को हटाते हुए दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद चालक दीपक लोधी व परिचालक प्रमोद सिंह वर्मा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-