पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट चौराहा के पास पायल ज्वेलर्स से जेवरों से भरा बैग लेकर भागने वाले उड़ीसा के चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने चोरी किए गए 27 लाख 50 हजार रुपए के सोने के जेवर मंडला के ग्राम खिरखिरी स्थित किराए के मकान में गढ्डा खोदकर दफना दिए थे. पुलिस ने जेवर बरामद कर युवक के साथी की तलाश शुरु कर दी है. उक्ताशय की जानकारी एसपी संपत उपाध्याय ने पत्रकारों को चर्चा में दी है.
एसपी श्री उपाध्याय ने आगे बताया कि दुर्गा कालोनी भेड़ाघाट निवासी मनोज सोनी उम्र 37 वर्ष की भेड़ाघाट चौराहा के पास पायल ज्वेलर्स नाम से दुकान है. 27 सितम्बर की दोपहर 12 बजे के लगभग दुकान पहुंचा. उसने दुकान खोली और जेवरों से भरा बैग काउंटर पर रख दिया. इस दौरान एक युवक आया और जेवरों से भरा थैला लेकर भाग निकला. पुलिस ने इस मामले में 150 किलोमीटर के दायरे में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें संदेही दिखाई दिखाई, जिससे यह पता चला कि संदेही ग्राम पाकला पल्ली थाना आस्का जिला गंजाम उडीसा राज्य के है. पुलिस की टीम उड़ीसा पहुंच गई और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों की पहचान दास कैलाश, जय चंदू, जीे प्रेम एवं दास सुरेश के रूप में हुई.
पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो दास कैलाश, जय चंदू, जीे प्रेम भाग निकले. दास सुरेश पिता दास माधव उम्र 40 साल निवासी ग्राम पाकलापल्ली थाना आस्का जिला गंजाम उडीसा को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त जेवर ग्राम खिरखिरी पिण्डरई नैनपुर जिला मंडला में एक किराए के मकान गढ्डा खोदकर रखे है, कुछ जेवरों को खिरखिरी के जंगल में गढ्डा खोदकर दफन कर दिए है. वहीं कुछ जेवर चारों आरोपी पाकलापल्ली लेकर चले गये थे जो उसके अन्य तीन साथियों के पास में हैं.
आरोपी की निशादेही पर ग्राम खिरखिरी के किराये के मकान मे गढ्डे में छिपाकर रखे एक काले कलर के बैग में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा शाईन मोटर सायकिल कीमती लगभग 27 लाख 50 हजार रूपये के जप्त कर लिए. पुलिस अब फरार हुए तीन आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करने में भेड़ाघाट थानाप्रभारी पूर्वा चौरसिया, एएसआई संदीप पटेल, प्रधान आरक्षक दिनेश डेहरिया, आरक्षक हरि सिंह, हरीश डेहरिया एवं थाना चरगवां के प्रधान आरक्षक कैलाश पटेल, आरक्षक राजेश मेहरा, थाना बरगी के आरक्षक संजू जंघेला, मंगल की सराहनीय भूमिका रही हैं .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-