MP: आमने-सामने से हुई भिड़ंत में बस-ट्रक के परखच्चे उड़े, 24 घायल

MP: आमने-सामने से हुई भिड़ंत में बस-ट्रक के परखच्चे उड़े

प्रेषित समय :16:56:28 PM / Sat, Dec 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित हटा-पन्ना रोड पर आज सुबह 9 बजे ट्रक एवं बस में आमने सामने से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बस में सवार 24 यात्रियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए हटा व सिमरिया के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सवारियों को लेकर बस हटा की ओर रवाना हुई. बस जब गैसाबाद के समीप व्यारमा नदी के पुल से आगे बढ़ी थी. इस दौरान सामने से आए ट्रक से भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों में आमने-सामने से हुई भिड़ंत में बस में सवार 24 यात्रियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो रुककर घायलों को बस से बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिमरिया व हटा के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया है.

घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया इसके बाद यातायात शुरु हो सका. दुर्घटना में कमलेश कोरी उम्र 35 वर्ष, प्रिंस कोरी उम्र 6 वर्ष, बस चालक भगवान दास  उम्र 35 वर्ष, मनोज  उम्र 32 वर्ष, गिरिजा 32 वर्ष, लक्ष्मी दत्त 32 वर्ष, जागृति चौधरी 25 वर्ष, लखन विश्वकर्मा   48 वर्ष, शशि रोहित 32 वर्ष, संगीता सूर्यवंशी 39 वर्ष, सुरेंद्र खमरिया 42 वर्ष, मनीषा 29 वर्ष, अग्रणी तिवारी 19 वर्ष, चीनू कुचबंदिया 75 वर्ष, निधि रजक  35 वर्ष, प्रमोद 36 वर्ष सहित अन्य के शरीर मे चोटें आई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-