पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बगदरी फॉल पाटन की 50 फीट गहरी खाई में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद युवक की पहचान शिवम पॉल उम्र 18 वर्ष निवासी तेंदूखेड़ा जिला दमोह के रुप में की है. युवक शिवम 16 नवम्बर को अचानक लापता हो गया था, जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की गई, जब कोई जानकारी नहीं मिली तो थाना पहुंचकर गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार तेंदूखेड़ा जिला दमोह में रहने वाला शिवम पिता गोपाल पॉल उम्र 8 वर्ष बीए फस्र्ट ईयर में अध्ययनरत रहा. 16 नवम्बर को कालेज से आने के बाद शिवम ने घर में भोजन किया. इसके बाद मोबाइल लेकर पैदल घर से निकल गया. देर शाम तक शिवम घर नहीं आया तो परिजन चिंतित हो गए. उन्होने अपने स्तर पर शिवम की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. थाना में शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने जब मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की तो शहपुरा के पास पता चला. इसके बाद से मोबाइल फोन बंद हो गया. पुलिस द्वारा शिवम की तलाश में जुटी रही, बीती देर शाम रविशंकर नामक चरवाहा बकरिया लेकर पहुंचा तो उसकी नजर फॉल पर पड़ी, देखा कि एक युवक की लाश पड़ी है.
खबर मिलते ही पाटन पुलिस पहुंच गई और देखा तो शव पानी में पड़े होने के कारण गल चुका था. पुलिस को मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन मिला, जिसके नम्बर के आधार पर जानकारी एकत्र कर परिजनों को खबर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाटन के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. इस दौरान परिजन भी पहुंच गए थे, जिन्होने गोपाल को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, उनका रो-रो कर बुरा हाल रहा. परिजनों का कहना था कि वह कभी भी घर से बिना बताए नहीं जाता था.
जिस दिन घर से गायब हुआ उस दिन भी कोई उसे साथ में लेकर गया होगा. परिजनों का यह भी कहना था कि जहां पर छात्र शिवम की लाश मिली है वह दुर्गम क्षेत्र है, जहां पर बहुत ही कम लोग जाते है. ऐसा संदेह है कि किसी ने शिवम की हत्या कर लाश को बगदरी फॉल में फेंक दिया है. क्योंकि वह 16 नवम्बर को घर से निकला, दो दिन तक घूमता रहा, 18 को शहपुरा में शिवम का मोबाइल फोन बंद हो गया, इसके बाद से दोबारा चालू नहीं हुआ है. इस पुलिस का कहना है कि शव पूरी तरह डिकंपोज हो चुका है, परिजनों ने मोबाइल फोन व बाल से पहचान की है. जहां पर शिवम की लाश मिली है वहां पर 50 फीट से ज्यादा गहराई है, वहां पर जाना आसान नहीं है. ऐसे में शिवम वहां पर कैसे गया है, इन बिन्दुओं पर भी जांच की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-