MP: इंदौर में डाक्टर की गोली मारकर हत्या, इलाज कराने के आए थे नकाबपोश बदमाश..!

MP: इंदौर में डाक्टर की गोली मारकर हत्या

प्रेषित समय :19:08:06 PM / Sat, Dec 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित कुन्दन नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब इलाज कराने आए बदमाशों ने होम्यापैथी डाक्टर सुनील साहू की गोली मारकर हत्या कर दी. श्री साहू अपने घर पर ही जीवन धारा नाम से क्लीनिक का संचालन करते रहे. डाक्टर को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने भी जांच के बाद भी मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार डाक्टर सुनील साहू इंदौर में मीनेश अस्पताल में नौकरी करते रहे. इसके अलावा अपने कुन्दन नगर स्थित घर में ही होम्योपैथी क्लीनिक चलाते रहे. बीती रात 11 बजे के लगभग वे अपने क्लीनिक में बैठे रहे, इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाश आए और उन्होने 450 रुपए की पर्ची कटाई. इसके बाद डॉक्टर को दिखाने के बाद दवाई लेकर बाहर निकल आए. उस वक्त वार्ड बॉय के अलावा दो.तीन मरीज और थे. कुछ देर बाद फिर लौटकर आए और डाक्टर पर गोली चला दी, सीने में गोली लगते ही डाक्टर सुनील साहू वहीं गिर गए.

गोली चलते देख मरीज सहित वार्ड व्याय में चीख पुकार मच गई. यहां तक कि घर से भी परिजन निकलकर आ गए. जिन्होने डाक्टर को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद सुनील साहू को मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि डाक्टर सुनील साहू की डेढ़ वर्ष पहले शादी हुई थी.

घटना के वक्त ससुर घर पर ही थे, डाक्टर सुनील आमतौर पर 9.30 बजे घर आ जाते थे, जिसके चलते परिजन उनका खाने पर इंतजार कर रहे थे, इस बीच सुनील को गोली मारने की खबर आई तो परिजन स्तब्ध रह गए. परिजनों ने यह भी बताया कि डाक्टर सुनील साहू का किसी से कोई विवाद भी नहीं था. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि देर रात डाक्टर को एक मोबाइल नम्बर से फोन आया था, उक्त व्यक्ति ने क्लीनिक बुलाया था. यह नम्बर किसी तिवारी के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने जब तिवारी से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह चाय की दुकान पर खड़ा था उस वक्त दो युवक आए. इनमें से एक कॉल करने के लिए मोबाइल फोन मांगा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-