MP: इंदौर में कांग्रेस नेता के घर ईडी की दबिश, गोलू अग्रिहोत्री को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया, कमलनाथ के खास है गोलू

इंदौर में कांग्रेस नेता के घर ईडी की दबिश, गोलू अग्रिहोत्री हिरासत में

प्रेषित समय :18:03:42 PM / Mon, Dec 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्रिहोत्री के चंदन नगर स्थित घर पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी. गोलू अग्रिहोत्री दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर थे, इस दौरान उन्हे हिरासत में ले लिया है. गोलू के घर के बाहर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है.

ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं. इस जांच को उज्जैन में सटोरिए पीयूष चोपड़ा की गिरफ्तारी से जोड़ा जा रहा है. चंदन नगर थाना पुलिस को भी इस कार्रवाई के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि 14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड बरामद किए गए थे. इसमें मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा था, जिसके पास से 500 रुपए के नोटों की 3000 गड्डियां, 7 किलो चांदी व 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई थी. पुलिस रातभर नोट गिनती रही. नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी थी.

कमलनाथ के खास माने जाते हैं गोलू अग्निहोत्री-

विशाल (गोलू) अग्निहोत्री को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का खास समर्थक बताया जाता है. वे वर्तमान में इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं. उन्होंने 2013 और 2018 में इंदौर&4 विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी की थी लेकिन दोनों बार टिकट नहीं मिला. इसके बाद उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-