हरियाणा की खापों का केंद्र सरकार को अल्टीमेटम, 9 जनवरी तक डल्लेवाल से बात करें, नहीं तो..

 हरियाणा की खापों का केंद्र सरकार को अल्टीमेटम, 9 जनवरी तक डल्लेवाल से बात करें, नहीं तो..

प्रेषित समय :18:47:49 PM / Sun, Dec 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अम्बाला. फसलों की खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के कानून की मांग को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन चल रहा है. इसी मांग को लेकर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल खनौरा बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हुए है. वहीं, इसी बीच अब हरियाणा की 102 खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल से बातचीत करने के लिए 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है.

खाप प्रतिनिधियों ने सरकार के सख्त शब्दों में चेतावनी दी है. खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसी दिन यानी 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में देश की सभी खापों की महापंचायत बुलाई जाएगी. जिसमें कड़े फैसले लिए जाएंगे. हिसार के बास गांव में 5 घंटे तक चली महापंचायत में खापों ने किसानों के एकजुट होने तक किसान आंदोलन का समर्थन करने से इनकार कर दिया है. खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा सांझी एकता के लिए बुलाएंगे तो खापों की 18 मेंबरी कमेटी सबको एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए जाएगी.

बता दें कि पिछले 10 महीने से पंजाब के 2 किसान संगठन फसलों की खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के कानून की मांग को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर 34 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं. लेकिन केंद्र ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-