पलपल संवाददाता, जबलपुर, भोपाल. मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थम चुका है. अब साल के पहले दिन एक जनवरी से कड़ाके की ठंड का दौर शुरु होगा, बर्फीली हवाओं से पूरा एमपी ठिठुरेगा. अभी दिन के तापमान में भी गिरावट होगी, आज दिनभर शीतलहर चलेगी जिसका लोगों ने एहसास किया है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो ठंड का सबसे ज्यादा असर जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर व चंबल में देखने को मिलेगा. वहीं जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर संभाग में भी कोहरा देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ व साइक्लोनिक सकुर्लेशन के सक्रिय होने से प्रदेश में 2 दिन तक तेज बारिश का दौर रहा. जबलपुर, भोपाल, मुरैना, अशोकनगर, नीमच, शाजापुर, बैतूल, रतलाम, ग्वालियर, आगर-मालवा, मंदसौर, देवास, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, उज्जैन, विदिशा, खंडवा, राजगढ़, हरदा, इंदौर, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, गुना, अलीराजपुर, धार, सागर, पन्ना, छतरपुर, दमोह, कटनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, सिवनी, रीवा सहित कई जिलों में बारिश-आंधी चली, यहां तक कि कई स्थानों पर ओले भी गिरे.
पिछले दिन मौसम तो साफ हो गया लेकिन तापमान में गिरावट आ गई, आने वाले दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा, जिसके चलते ठंड का असर तेज होगा. मौसम विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर व कोल्ड डे का असर रह सकता है. शुरुआती दो दिन में ग्वालियर, चंबल व उज्जैन संभाग के जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. इसके बाद पूरे प्रदेश में असर बढ़ जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-