1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे ये 8 बड़े नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे ये 8 बड़े नियम

प्रेषित समय :13:48:05 PM / Tue, Dec 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. नया साल नई उम्मीदों के साथ आता है, लेकिन साथ ही यह कुछ बदलाव भी लेकर आता है. 1 जनवरी, 2025 से कई ऐसे नियम बदलने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. इन बदलावों में एलपीजी की कीमतों से लेकर यूपीआई भुगतान तक के नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

फिक्स्ड डिपॉजिट पर बदलेगा नियम

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से संबंधित नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. इन बदलावों का असर निवेशकों पर पड़ सकता है.

जीएसटी नियम होंगे सख्त

जीएसटी नियमों में भी बदलाव किए जा रहे हैं. अब जीएसटी पोर्टल तक पहुंचने के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (एमएफए) अनिवार्य होगा. इससे जीएसटी चोरी रोकने में मदद मिलेगी.

यूपीआई पेमेंट की सीमा बढ़ेगी

यूपीआई 123 पे के जरिए किए जाने वाले लेनदेन की सीमा को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. इससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा.

ईपीएफओ सदस्यों को मिलेगा नया फायदा

ईपीएफओ सदस्यों के लिए एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा शुरू की जा सकती है. इससे कर्मचारियों को काफी सुविधा होगी.

किसानों को मिलेगा राहत

आरबीआई ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है.

शेयर बाजार के नियमों में बदलाव

सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को होगी.

कारें हो सकती हैं महंगी

कार निर्माता कंपनियां जनवरी से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं. इन सभी बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. एलपीजी के दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ सकता है. वहीं, कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-