पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नए वर्ष के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने पुण्य सलिला नर्मदा दर्शन के साथ की. भेड़ाघाट व धुआंधार लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा, यहां पर एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे और नर्मदा जी के दर्शन किए, नौका बिहार किया.
नए वर्ष के पहले दिन पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला, भेड़घाट व धुआंधार पहुंचे पर्यटक नई उर्जा व उमंग से भरे नए संकल्पों के साथ पुण्य सलिला मां नर्मदा का आर्शीवाद लेते दिखे. लोगों का कहना था कि नए साल की शुरुआत को खास व यादगार बनाने के लिए नर्मदा नदी के किनारे से अच्छी कोई जगह नहीं है, वह भी भेड़ाघाट. धार्मिक स्थलों के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट जैसे रमणीय स्थानों का भ्रमण करना सुखद अनुभव रहा.
पर्यटकों का कहना था कि 2025 उनके लिए बहुत ही शुभ होगा क्योंकि साल के पहले दिन की शुरुआत पुण्य सलिला नर्मदा जी के दर्शन के साथ हो रही है. पर्यटकों ने यहां पर धुआंधार जलप्रपात के साथ साथ पंचवटी घाट से नौका बिहार किया. यहां पर आज एक लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे, जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सीसीटीवी कैमरों के साथ साथ धुआंधार, पंचवटी व पार्किंग स्थलों पर नगर परिषद के कर्मचारी, पुलिस, होमगार्ड व एसडीआरएफ के जवान तैनात रहे. इसके अलावा शहर के विभिन्न रेस्टारेंट, होटल, क्लब में भी नए साल का स्वागत पूरे उमंग व उत्साह के साथ किया गया. आज सुबह से लोग परिवार के साथ पार्क सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर दिखाई दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-