लंदन. आज की दुनिया में भी कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जिनके बारे में विज्ञान के अनुसार कुछ कह पाना कठिन होता है. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. एक महिला ने पति की मौत के 11 साल बाद बच्चे को जन्म दिया है. उसका दावा है कि पति उसके सपने में आते हैं. खाना मांगते हैं, झगड़ते हैं, साथ सोते हैं. उनके चलते वह गर्भवती हुई और बच्चे को जन्म दिया है.
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोगों को उसकी बातों पर यकीन नहीं हो रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इस बच्चे का बाप कौन है? इस पर महिला का जवाब है कि बच्चा उनके दिवंगत पति का है. महिला के इस दावे पर लोगों को आश्चर्य हो रहा है. लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि वैज्ञानिक रूप से ऐसा संभव नहीं है.
क्या सपनों के माध्यम से हो सकती है संतान प्राप्ति?
वैज्ञानिक समझ के अनुसार किसी महिला के लिए सपना या अलौकिक माध्यम से गर्भधारण करना संभव नहीं है. महिला के इस दावे के बाद से ही इस पर खूब ट्रोलिंग हो रही है. यूजर्स ने बच्चे के पिता होने की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट की मांग की है. एक यूजर ने कमेंट किया, ऐसा लगता है कि हम अभी भी सो रहे हैं और मैं यह दु:स्वप्न देख रहा हूं. दूसरे यूजर ने लिखा, इस औरत को लगता है कि पूरी दुनिया मूर्ख है. यह वजह है कि यह इस तरह के तर्क दे रही है.
क्या इस तरह की घटना पहली बार हुई है?
पति के मौत के बाद पत्नी की गर्भवती होने की यह पहली घटना नहीं है, लेकिन दूसरे मामलों में महिला या तो स्वाभाविक रूप से गर्भवती हुई या आईवीएफ जैसी वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लिया. अमेरिका के फ्लोरिडा में मैरी कुल्हमन नामक एक महिला ने अपने पति की वाटर-स्कीइंग दुर्घटना में मौत के नौ महीने बाद बच्चे को जन्म दिया. मैरी ने अपने बेटे को एक चमत्कार बताया. उनका मानना ??था कि बच्चे का गर्भाधान उनके पति की असामयिक मृत्यु से कुछ समय पहले हुआ था.
इसी तरह, यूके में एस्तेर बाथर्स अपने दिवंगत पति की मृत्यु के दो साल बाद आई.वी.एफ. उपचार के माध्यम से उनके बच्चे की मां बनी. ये मामले जो अलग-अलग परिस्थितियों में हुए हैं, जिन्हें विज्ञान द्वारा समझाए जा सकते हैं. मैरी कुल्हमन के मामले में गर्भाधान उनके पति की मृत्यु से ठीक पहले स्वाभाविक रूप से हुआ था. एस्तेर बाथर्स की गर्भावस्था नियोजित आई.वी.एफ. उपचार का परिणाम थी. पुरुष की मौत के बाद अगर उसके स्पर्म को सुरक्षित स्टोर कर लिया जाए तो बाद में उससे महिला को गर्भवती किया जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-