जबलपुर: तेज गति से भाग रही कार ने सड़क पार कर रही महिला को कुचला, शराब के नशे में धुत मिले कार सवार

तेज गति से भाग रही कार ने सड़क पार कर रही महिला को कुचला

प्रेषित समय :19:49:13 PM / Thu, Jan 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बिलहरी रोड पर आज दोपहर के वक्त अफरातफरी मच गई, जब तेज गति से भागती आ रही कार के चालक ने सड़क पार कर रही वृद्ध महिला को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक और सब्जी विके्रता टक्कर लगने से घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. खबर मिलते ही गोराबाजार पुलिस पहुंच गई, जिन्होने कार के नम्बर के आधार पर ग्राम घाना खमरिया में रहने वाले शुभम बरसे व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार ग्राम घाना खमरिया निवासी शुभम बरसे अपने साथी शुभम के साथ आर्टिगा कार से बरेला जाने के लिए निकला. जब वह तेजी से बिलहरी ओर बढ़ रहा था, इस दौरान सब्जी लेकर सड़क पार करने आई महिला दुर्गा रजक को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगते ही महिला उछलकर सामने की ओर गिरे, जिसे देख लोगों में चीख पुकार मच गई. वे कुछ समझ पाते इससे पहले कार चालक भागने के चक्कर में महिला को कुचलते हुए आगे एक अन्य सब्जी विक्रेता को टक्कर मारते हुए भागा और दीवार से टकरा गया. क्षेत्रीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं सब्जी कारोबारी को भरती कर लिया गया. पुलिस ने कार को जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कनहा है कि कार में भारत सरकार लिखा है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कार किसी केन्द्रीय संस्थान में अटैच है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-