JABALPUR: नए साल में जन्मदिन पार्टी मना रहे युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने कहा था जन्मदिन के दिन होगा मरणदिन

JABALPUR: नए साल में जन्मदिन पार्टी मना रहे युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने कहा था जन्मदिन के दिन होगा मरणदिन

प्रेषित समय :19:35:35 PM / Thu, Jan 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मोहरिया हनुमानताल में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब अपने घर में जन्मदिन की पार्टी कर रहे युवक समीर मंसूरी की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घर में घुसकर चलाई गई गोली से परिजनों से लेकर दोस्तों में चीख पुकार मच गई. हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.  

पुलिस अधिकारियों के मोहरिया हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाले समीर मंसूरी उम्र 25 वर्ष का नए वर्ष के पहले दिन एक जनवरी को बर्थडे था. जिसके चलते समीर अपने परिजनों, दोस्तों के साथ घर में ही पार्टी कर रहा था. समीर केक काटने के बाद दोस्तों के साथ घर की छत पर डांस कर रहा था. इस दौरान आरिफ व सैफू नामक बदमाश आए और जिन्होने कुछ बोले बिना ही दनादन फायरिंग शुरु कर दी. सीने व पीठ में गोली लगते ही समीर वहीं गिर गया, वहीं समीर को देखते ही परिजनों से लेकर दोस्तों में चीख पुकार मच गई. परिजन उठाकर तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया.

मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान समीर की मौत हो गई. आरोपियों ने जन्मदिवस के दिन ही समीर की हत्या करने की ठानी थी. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में पता चला कि दो महीने पहले आरोपी सैफू व समीर के बीच विवाद हुआ था. इसमें समीर ने सैफू के साथ मारपीट की थी. तभी से सैफू बदला लेने की फिराक में रहा, बीती रात सैफू के दोस्त आरिफ ने उसे बताया कि समीर का जन्मदिन है. वह मोहरिया में एक किराए के मकान में दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा है. यह सुनते ही सैफू ने ठान लिया कि उसी दिन समीर की मौत होगी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को तलाश करते हुए बंदी बना लिया है. वहीं दूसरे को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि सैफू व आरिफ दोनों की शातिर बदमाश है जिनके खिलाफ हनुमानताल, आधारताल, गोहलपुर सहित शहर के कई अन्य थानों में गंभीर अपराध दर्ज है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-