जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल मेें नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कमल कुमार तलरेजा से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला एवं मंडल सचिव रोमेश मिश्रा सहित समस्त पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर उन्हें नववर्ष एवं नवनियुक्ति पर बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर यूनियन पदाधिकारियों ने रेल कर्मचारियों खासकर एएलपी पद पर चयनित स्टाफ का मुद्दा प्रमुखता से उठाया.
डबलूसीआरईयू ने एएलपी पद पर चयनित हुए साथी जिनका मेडिकल एवं मेरिट लिस्ट बन चुकी है, उनको वैकेंसी कम होने के कारण नहीं लिया जा रहा है और लगातार समस्त साथियों के द्वारा डबलूसीआरईयू से ये मांग की जा रही है कि वेकेंसी को बढ़ाकर जिनका मेडिकल है चुका है और जो फिट हो चुके हैं, उनको चयनित किया जाए.
इस मुद्दे को डबलूसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष बी एन शुक्ला जी एवं मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तालरेजा से मिलकर प्रमुखता से उठाया है. डीआरएम श्री तलरेजा ने डबलूसीआरईयू को आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को हर संभव प्रयास करके इसे हल किया जाएगा.
डबलूसीआरईयू ने यह मांग रखी
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-