पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित विजय नगर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना के बाद नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई. टीम ने एकता चौक से दीनदयाल चौराहा तक सड़क किनारे जमें अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. यहां पर लम्बे समय से जमें 50 से ज्यादा ठेला जब्त कर लिए गए.
बताया गया है कि एकता चौक से दीनदयाल चौराहा तक लोगों ने सड़क को जाम कर ठेले लगा लिए. जिसके चलते इस रोड पर आए दिन जाम के हालात निर्मित होते रहे. यहां तक कि दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता था. पिछले दिन कार सवार डाक्टर ने सड़क किनारे चल रहे 6 लोगों को कुचल दिया जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य चार लोगों के शरीर पर गंभीर चोटेें आई7 हादसे के बाद नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई.
जिसने फुटपाथ व सड़क के किनारे जमे ठेले, टपरों को जब्त कर लिया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई कि दोबारा उस स्थान पर अतिक्रमण न करे अन्यथा और सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहे. नगर निगम की टीम ने जब्त किए गए ठेले ट्रक में भरकर अतिक्रमण शाखा में रखवा दिए ताकि दोबारा अतिक्रमण न किया जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-