JABALPUR: सिविल लाइन में सरेराह युवक की नृशंस हत्या

JABALPUR: सिविल लाइन में सरेराह युवक की नृशंस हत्या

प्रेषित समय :15:58:36 PM / Sun, Jan 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिविल लाइन दत्त अपार्टमेंट के सामने आज सुबह 10130 बजे के लगभग चीख पुकार व भगदड़ मच गई. जब कुछ बदमाशों ने प्रेमसागर क्षेत्र से आए युवक दयाशंकर वंशकार की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रेमसागर हनुमानताल निवासी दयाशंकर वंशकार उम्र 35 वर्ष आज सुबह 10.30 बजे के लगभग घर से कहकर निकला कि किसी से सिविल लाइन मिलने जा रहा हूं. सिविल लाइन दत्त अपार्टमेंट के सामने अज्ञात बदमाशों ने दयाशंकर पर चाकुओं से दनादन वार किए. जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई, दिन-दहाड़े, सरेराह चाकूबाजी होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई. यहां तक कि आसपास के लोग घरों से निकलकर पहुंच गए.

खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे जिन्होने दयाशंकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद दयाशंकर को मृत घोषित कर दिया. हमले की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने दयाशंकर को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दयाशंकर की किसी से कोई बुराई नहीं थी. न ही उसने कभी कुछ बताया था. आज भी यह कहकर निकला कि किसी से मिलने जा रहा है अभी आता है. वहीं दूसरी ओर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज व लोगों से पूछताछ कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-