हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. 40 कुत्तों को 40 फीट ऊंचे एक पुल से नीचे फेंक दिया गया. इस घटना में 21 कुत्तों की मौत हो गई और 11 कुत्ते बुरी तरह से घायल हैं. इस क्रूरता को किसने अंजाम दिया? इस सवाल पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
कुत्तों के बांधे हाथ, पैर और मुंह
खबरों की मानें तो पुल से फेंके गए सारे कुत्तों के हाथ-पैर बांध दिए गए थे. साथ ही उनके मुंह भी बंधे हुए थे, जिससे किसी का उन पर ध्यान न जाए. 4 जनवरी को सिटीजन फॉर एनिमल्स नामक एक पशु कल्याण संगठन को इसकी जानकारी मिली. संगठन के वॉलंटियर्स जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. सभी ने हैदराबाद के इंद्रकरन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जांच में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुत्तों को नजदीकी पुल से नीचे फेंका गया होगा. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है. मृतक कुत्तों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
घायल कुत्तों को करवाया भर्ती
सिटीजन फॉर एनिमल्स के वॉलंटियर्स का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद जब वो मौके पर पहुंचे तो कई कुत्तों का मौत हो चुकी थी और उनकी लाशें पानी में तैर रही थीं. उनके शवों में कीड़े पड़े थे और वो बुरी तरह से सड़कर बदबू कर रहे थे. वहीं घायल कुत्ते भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे. उन्हें रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घंटों तक चला रेस्क्यू
वॉलंटियर्स के अनुसार डंपिंग साइट की गहराई काफी अधिक थी. ऐसे में कुत्तों को बाहर निकालने में कई दिक्कतें आईं. इसके लिए हमने एनिमल वॉरियर्स कंजर्वेशन सोसाइटी और पीपुल फॉर एनिमल की मदद ली. कई घंटों की मशक्कत के बाद 11 कुत्तों को जिंदा बचाया गया. वहीं 21 कुत्तों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-