पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश पुलिस की गिरफ्त में आए एक युवक को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक होटल में रखा गया. जो पुलिस से शौचालय जाने की अनुमति लेकर बाथरु म में गया. यहां से भागने के चक्कर में तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे युवक की मौत हो गई.
हरियाणा के सोहना में कथित तौर पर आंतकवाद वित्तपोषण से जुड़े सायबर अपराध के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक को गुरुग्राम की एक होटल में रखा गया था, जहां से वह भागने की योजना बना रहा था. जिसके चलते उसने पुलिस से शौचालय जाने की अनुमति ली और अंदर चला गया. यहां से भागने के चक्कर में तीसरी मंजिल से कूद गया, नीचे गिरने के कारण उसक ी मौत हो गई. खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच गई, जिसका कहना था कि आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, इसी प्रयास में उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि बिहार निवासी हिमांशु कुमार को मध्यप्रदेश पुलिस के आंतकवाद निरोधक दस्ते ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.
जिसे मध्यप्रदेश ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड लेने के वास्ते अदालत में पेश किया था, इससे पहले आरोपी को गुरुग्राम के होटल में रखा गया था. पुलिस ने बताया कि होटल में रहने के दौरान कुमार ने मध्य प्रदेश पुलिस से शौचालय जाने की अनुमति मांगी और उसने केबल के सहारे बालकनी से भागने की कोशिश की. सोहना के सहायक पुलिस आयुक्त अभिलक्ष जोशी का कहना है कि मामले में मजिस्ट्रेरियल जांच के आदेश दिए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-