हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक कारोबारी को उस समय ज़ोर का झटका लगा जब उनके घर 2 अरब (200 करोड़ रुपये) से ज़्यादा का बिजली बिल आ गया, जबकि एक महीने पहले उनका बिल महज़ 2500 रुपये था. बिजली बिल की राशि अरबों में देख युवक गश खाकर गिर पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेहरविन जट्टन गाँव के रहने वाले ललित धीमान नामक एक कारोबारी को दिसंबर 2024 का यह चौंकाने वाला बिल मिला. बिल में लिखी राशि 2,10,42,08,405 करोड़ रुपये देखकर उनके होश उड़ गए.
इतनी बड़ी रकम का बिल देखकर परेशान ललित धीमान तुरंत बिजली बोर्ड के दफ्तर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. वहां अधिकारियों ने जांच के बाद बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा बिल जारी हो गया था. अधिकारियों ने बिल में सुधार किया और बाद में धीमान को सिर्फ 4,047 रुपये का भुगतान करने को कहा गया. इस तरह तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई एक बड़ी गलती सुधारी गई.
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है. पिछले साल नवंबर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जब अंसारी नाम के एक दर्जी को 86.41 लाख रुपये का बिल भेज दिया गया था. बाद में उनके बिल में भी सुधार किया गया और उन्हें सिफऱ् 1,540 रुपये का भुगतान करना पड़ा था. इन घटनाओं से बिजली विभाग के बिलिंग सिस्टम पर सवाल उठते हैं और तकनीकी त्रुटियों को दूर करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया जाता है ताकि उपभोक्ताओं को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-