Rail News: भोपाल-इटारसी के बीच मालगाड़ी का एक डिब्बा कई किमी तक अकेला दौड़ा, मचा हड़कम्प

Rail News: भोपाल-इटारसी के बीच मालगाड़ी का एक डिब्बा कई किमी तक अकेला दौड़ा

प्रेषित समय :19:37:11 PM / Sat, Jan 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत भोपाल-इटारसी के बीच एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक मालगाड़ी का डिब्बा अलग होकर पटरियों पर सरपट भाग निकला, बमुश्किल उसे रेल कर्मचारियों ने कई किलोमीटर दूर रोक सका. इस घटना से रेल अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. बताया जा रहा है कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी और लापरवाही के कारण यह घटना घटी. अधिकारी अब जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

सीएंडडब्ल्यू कर्मचारियों ने डिरेल हुए कोच को ट्रैक पर लाते समय स्टापर नहीं लगाए जिससे कोच ढलान पर लुढ़कते हुए मिडघाट की ओर चल दिया. करीब एक घंटे में कोच को रेलवे लाइन पर काबू में किया गया. इस दौरान कोच करीब 4 किमी तक अकेला दौड़ता रहा.

बताया जा रहा है कि भोपाल रेल मंडल की मालगाड़ी पटरियों की अनलोडिंग के लिए चौका स्टेशन भेजी गई थी. इस ट्रेन में 20 कोच थे, जिसका अंतिम कोच डिरेल हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद कोच को पटरी पर लाया गया, लेकिन न कपलिंग की गई और न ही स्टॉपर लगाए. ऐसे में कोच ढलान पर अपने आप भागने लगा. मिडघाट स्टेशन मास्टर ने सूचना मिलने के बाद कोच को सेफ्टी लाइन पर रोका.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-