MP: जबलपुर में पकड़ा गया बल्लभ भवन का फर्जी मीडिया अधिकारी, कमरा बुक कराने किया था कलेक्टर को वाट्सएप मैसज..!

जबलपुर में पकड़ा गया बल्लभ भवन का फर्जी मीडिया अधिकारी

प्रेषित समय :14:59:42 PM / Sat, Jan 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिविल लाइन पुलिस ने वल्लभ भवन के फर्जी मीडिया अधिकारी सुधीर कुमार को पकड़ लिया है. जो काले रंग की एसयूवी कार में हूटर बजाते हुए घूम रहा था. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सुधीर कुमार फूड कार्पोरेशन के रिटायर्ड अधिकारी है, जिन्होने सर्कि ट हाउस में कमरा बुक कराने के लिए कलेक्टर को वाट्सएप पर मैसेज किया था.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के मोबाइल पर मैसेज आया कि वल्लभ भवन का मीडिया अधिकारी बोल रहा हूं, सर्किट हाउस में कमरे बुक करा दे. कलेक्टर ने तुरंत प्रोटोकाल अधिकारी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सर्किट हाउस क्रमांक दो में कमरा बुक करवाया. इसके बाद कलेक्टर ने मंत्रालय में जब जानकारी ली तो पता चला कि इस नाम को कोई भी मीडिया अधिकारी पदस्थ नहीं है. कलेक्टर ने अधिकारियों को सूचना दी, फिर प्रोटोकॉल अधिकारी सर्किट हाउस में फर्जी मीडिया अधिकारी का इंतजार करने लगे. लेकिन वो नहीं आया. दूसरी ओर पुलिस भी जांच में जुट गई. इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस खबर मिली कि एक काले रंग की एसयूवी गाड़ी हूटर बजाते हुए घूम रही है.

गाड़ी के शीशों पर ब्लेक फिल्म लगी हुई है. सिविल लाइन पुलिस ने लोकेशन लेते हुए गाड़ी को रोककर वहीं मिला, जिसने कलेक्टर को मैसेज कर सर्किट हाउस में कमरा बुक करने के लिए कहा था. पुलिस पूछताछ में फर्जी मीडिया अधिकारी ने अपना नाम सुधीर कुमार प्रसाद निवासी भोपाल बताया. पुलिस ने सुधीर कुमार को हिरासत में लेकर हूटर लगा वाहन जब्त कर लिया. बाद में मामला दर्ज कर उसे जमानत पर छोड़ दिया.

पूछताछ में पता चला कि सुधीर कुमार भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत है. 2001 से 2024 तक अपनी पूरी नौकरी भोपाल में की है. वह जानता था कि मंत्रालय का नाम लेकर अगर कलेक्टर को कोई काम बोला जाए तो वह हो जाता है. इसी कारण सुधीर ने मीडिया अधिकारी बनकर कलेक्टर को मैसेज किया था. जबलपुर में उसकी बहन रहती है और वह उनसे मिलने आया था. परिवार के साथ रुकने के लिए उसने सर्किट हाउस का कमरा बुक करवाया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-