पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में मकर संक्राति के पावन मौके पर नर्मदा तटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कड़ाके की ठंड व क ोहरे के बीच सुबह 4 बजे से ग्वारीघाट, जिलहरी घाट, भेड़ाघाट, तिलवारा सहित अन्य घाटों पर भक्तों की भीड़ नजर आई, जिन्होने आस्था की डुबकी लगाई.
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पुण्य सलिला नर्मदा के पावन जल में स्नान कर सूर्यदेव को अघ्र्य देकर तिल गुड़ का प्रसाद चढ़ाया. कहते है कि इस दिन सूर्य देव का मकर राशि में प्रवेश होता है. जिससे इस पर्व का विशेष धार्मिक महत्व है. पवित्र नदियों में स्नान और दान से पुण्य की प्राप्ति होती है. आज नर्मदा तटों पर जबलपुर सहित आसपास के जिले कटनी, दमोह, सागर, सतना, सिवनी, छिंदवाड़ा से भी श्रद्धालु पहुंचे. जिन्होने नर्मदा जी में आस्था की डुबकी लगाते हुए दान-पुण्य किया. नर्मदा तटों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, होमगार्ड, एसडीआरएफ के जवान मोटर बोट से लगातार भ्रमण करते रहे, लोगों को गहराई में जाने से रोका जा रहा था. वहीं सुरक्षा के चलते नौकाओं का संचालन भी बंद कर दिया गया था.
ऐसा कहा जा रहा है कि आज सुबह चार बजे ब्रम्ह मुहूर्त से ही नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था, दोपहर तीन बजे तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु ग्वारीघाट, जिलहरी घाट, तिलवारा घाट, लम्हेटा घाट व भेड़ाघाट में स्नान कर चुके थे. वहीं ग्वारी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए. अवधपुरी झंडा चौक और रामलला मंदिर के पास बैरिकेड्स लगाए गए. दोपहिया व चार पहिया वाहनों को आयुर्वेदिक कॉलेज के समीप बनाए गए पार्किंग स्थल पर भेजा गया. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसका विशेष ध्यान रखा गया. रामपुर की ओर से आने वाले वाहनों को आयुर्वेदिक कॉलेज के पार्किंग स्थल पर रोका गया, जबकि वापसी में उन्हें भटौली मार्ग से भेजा गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-