पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के नगरीय प्रशासन व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज अपने जबलपुर प्रवास पर भारत की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होने पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिन्दू नाम से आधार कार्ड बनवाकर उनकी असली पहचान छिपाने में मदद की जा रही है. ये घुसपैठिए भारत में न केवल अपराध कर रहे है.
कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में और सख्त कदम उठाने की मांग की है. ताकि देश की सुरक्षा और शांति बनी रहे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर राहुल गांधी के बयान को लेकर विजयवर्गीय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भागवत के घुटने तक भी नहीं हैं. उनका बयान ऊपर मुंह करके थूकने जैसा है. वे केवल सत्ता पाने के लिए अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. जबलपुर प्रवास के दौरान मंत्री विजयवर्गीय कटंगा में विंध्य सांस्कृतिक मंच के कार्यक्रम में शामिल हुए और वहीं प्रधानमंत्री की मन की बातश् का प्रसारण भी सुना.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-