बरेली. बरेली जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने पति को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसके गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) की नस काट दी. आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए.
यह मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के एक युवक की शादी ढाई साल पहले भोजीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगे. पत्नी के कहने पर युवक ने अपने परिजनों से अलग रहना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 28 दिसंबर को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.
खाने में दिया नशीला पदार्थ, फिर किया हमला
आरोप है कि झगड़े के बाद शाम को पत्नी ने पति को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. जैसे ही युवक बेहोश हुआ, रात में पत्नी ने ब्लेड से उसके गुप्तांग की नसों को काट दिया और घर में रखे नकदी-जेवर लेकर फरार हो गई. जब युवक को होश आया, तो उसने खुद को खून से लथपथ पाया. उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पीडि़त के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि पीडि़त युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसका गुप्तांग सही पाया गया है. हालांकि, अब सर्जन से दोबारा जांच कराई जाएगी. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-