पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिविल लाइन क्षेत्र में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब तेज गति से आ रही स्कूल बस ने ई-रिक्शा चालक को कुचल दिया, हादसे में चालक के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने खून से लथपथ चालक के शरीर को कपड़े से ढका, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इलाहाबाद बैंक चौराहा पर दोपहर तीन बजे के लगभग तेज गति से आ रही स्कूल के बस के चालक ने बंधन बारात घर के मोड़ पर ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. बस की टक्कर लगते ही रिक्शा चालक उछलकर सामने की ओर गिरा. जिसे बस चालक कुचलते हुए निकल गया, बस के चके के नीचे ई-रिक्शा चालक का सिर आते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसने भी खून से लथपथ युवक को देखा तो कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि रिक्शा चालक की उम्र 50 वर्ष के लगभग रही. जिसके परिजनों की जानकारी हासिल कर खबर दे दी गई है. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात बन गए थे, लोगों की भीड़ लगी रही, जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



