नीरज चोपड़ा ने रचाई गुपचुप शादी, पत्नी संग इस जगह हुए रवाना, यहां मनाएंगे हनीमून

नीरज चोपड़ा ने रचाई गुपचुप शादी, पत्नी संग इस जगह हुए रवाना, यहां मनाएंगे हनीमून

प्रेषित समय :13:07:20 PM / Mon, Jan 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारतीय खेलों के गोल्डन बॉय और जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अचानक अपनी शादी की खबर से सभी को चौंका दिया है. उन्होंने सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर के साथ गुपचुप तरीके से सात फेरे लिए. दोनों का विवाह हिमाचल प्रदेश के शिमला में संपन्न हुआ.

नीरज चोपड़ा ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की जानकारी साझा की. जानकारी के अनुसार, नीरज के परिवार ने शादी के कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा था. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शिमला को चुना गया था. इस निजी समारोह में दोनों परिवारों के केवल 40-50 करीबी सदस्यों ने ही हिस्सा लिया. दूर जगह चुनने और सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाने का मुख्य कारण यही था कि दोनों परिवार इस आयोजन को गुप्त रखना चाहते थे.

नीरज के विवाह को उनके परिजनों ने कितना गुप्त रखा, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हिमाचल में शादी से जुड़े कार्यक्रम 14, 15 और 16 जनवरी को तीन दिनों तक चले, लेकिन इस दौरान कहीं से भी कोई खबर बाहर नहीं आई. वैवाहिक समारोह के संपन्न होने के करीब तीन दिन बाद नीरज ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी.

शादी के बाद नीरज और हिमानी हनीमून के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. उनके हनीमून से लौटने के बाद परिवार मिलकर रिसेप्शन की तारीख तय करेगा. जानकारी के मुताबिक, परिवार नई दिल्ली में एक भव्य रिसेप्शन की योजना बना रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों की कई नामी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-