Railway ग्रुप डी भर्ती में आयु का नियम बदला, पदों में भी इजाफा, डिटेल नोटिफिकेशन जारी

Railway ग्रुप डी भर्ती में आयु का नियम बदला, पदों में भी इजाफा

प्रेषित समय :16:47:29 PM / Tue, Jan 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 का फुल नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस भर्ती में एज लिमिट का क्राइटेरिया बदल गया है. आरआरबी ग्रुप डी के लिए 23 जनवरी से आवेदन शुरू हो रहे हैं. जिसके लिए अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे.

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025

रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने वाले हैं, इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एक जरूरी जानकारी दी है. साथ ही भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

32000 से अधिक पदों पर रेलवे की इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी. जबकि पहले जारी किए शॉर्ट नोटिस में यह 1 जुलाई 2025 से की जाने की सूचना दी गई थी. रेलवे ग्रुप डी यह भर्ती अब 32438 पदों पर की जाएगी. वहीं पहले यह भर्ती 32000 पदों पर होनी थी. जिसमें अब बढ़ोतरी की गई है.

फुल नोटिफिकेशन जारी

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 23 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है. जिसमें अभ्यर्थी तय लास्ट डेट 22 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. रेलवे की इस बड़ी भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य होंगे. इसके लिए अब आईटीआई डिप्लोमा होना जरूरी नहीं है. यह अर्हता इस भर्ती से हटा दी गई है.

इससे पहले आरआरबी ग्रुप डी टेक्निकल डिपार्टमेंट के लिए 10वीं पास के साथ एनएएसी या आईटीआई डिप्लोमा होना जरूरी योग्यता में शामिल था. लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. योग्यता संबंधित जानकारी भर्ती के फुल नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.

डाउनलोड करें- RRB Group D Recruitment 2025 Official Notification PDF

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-