जबलपुर: डीएआरएम ने किया कटनी मुड़वारा से बीना मालखेड़ी रेलखंड का निरीक्षण, यह निर्देश भी दिये

डीएआरएम ने किया कटनी मुड़वारा से बीना मालखेड़ी रेलखंड का निरीक्षण

प्रेषित समय :18:52:13 PM / Wed, Jan 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में हो रहे पुनर्विकास कार्य की गति को देखने मण्डल रेल प्रबन्धक कमल कुमार तलरेजा ने आज बुधवार 22 जनवरी को कटनी मुड़वारा से बीना मालखेड़ी रेलखंड के मध्य ट्रैक, पॉइंट एंड क्रासिंग, समपार फाटक, कर्व एवं स्टेशनों का विशेष ट्रेन से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने तथा रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर डीआरएम ने कटनी मुड़वारा सहित दमोह एवं सागर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यो की प्रगति एवं पार्किंग, बिल्डिंग, रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया. इसके पश्चात सागर से बीना मालखेड़ी तक स्पेशल ट्रेन से विंडो निरीक्षण किया.

मण्डल रेल प्रबंधक ने कटनी मुड़वारा दमोह एवं सागर स्टेशन पर (एबीएसएस) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने स्टेशन पर हो रहे सर्कुलेटिंग एरिया के विकास एवं स्टेशन प्रवेश द्वार के विकास, आधारभूत संरचनाओं, के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से डीआरएम को अवगत कराया गया. निरीक्षण के उपरांत डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए.

इस दौरान डीआरएम के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रिंस विक्रम, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव,  वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता श्री रामबदन मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) श्री अक्षय कुमरावत, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) श्री संजय सिंह, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री मुनव्वर खान,   वरिष्ठ मण्डल अभियंता (प.) श्रीमती दीप्ति शर्मा, मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्रीमती राजश्री द्विवेदी आदि पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-