MP: मुरम खुदाई के लिए NOC देने सरपंच ले रहा था 20 हजार रुपए की रिश्वत, EOW ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ा

मुरम खुदाई के लिए NOC देने सरपंच ले रहा था 20 हजार रुपए की रिश्वत

प्रेषित समय :19:52:33 PM / Thu, Jan 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के उज्जैन में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने ग्राम हरियाखेड़ा जिला रतलाम के सरपंच को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. सरपंच द्वारा मुरम खुदाई के लिए NOC देने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी.

EOW के अधिकारियों ने बताया कि पिंटू पिता अंबाराम मुनिया उम्र 23 साल निवासी मोहन नगर कॉलोनी जिला रतलाम जो हर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रतलाम में मैनेजर के पद पर है. पिंटू ने EOW शिकायत की  थी कि उनकी कंपनी द्वारा जावरा में एक ज़मीन के विकास के लिए 200 ट्रक मुरम की आवश्यकता थी. जिसकी खुदाई के लिए ग्राम हरियाखेड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम के सरपंच की NOC की आवश्यकता थी.

पिंटू ने आवेदन दिया तो ग्राम हरियाखेड़ा सरपंच जितेन्द्र पिता पुरुषोत्तम पाटीदार उम्र 27 साल निवासी हरियाखेड़ा ने प्रति ट्रक 200 रुपए के हिसाब से कुल 40 हज़ार रिश्वत की मांग की. इसके बाद रिश्वत की पहली किश्त लेकर पीडि़त पिंटू मुनिया जावरा बस स्टेंड  पहुंचा. इसके बाद जैसे ही पिंटू ने सरपंच जितेन्द्र पाटीदार को 20 हजार रिश्वत दी. तभी EOW के DSP अजय कैथवास सहित दस सदस्यीय टीम ने आज जावरा बस स्टेंड पर रंगे हाथ पकड़ लिया. सरपंच जितेन्द्र के पकड़े जाने से हड़कम्प मच गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-