पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरु होगा, 25 जनवरी से उत्तरी हवाएं चलेगी जिससे दिन-रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. अभी दो सिस्टम की एक्टिविटी होने से हवा का रुख अभी दक्षिण.पूर्वी है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो पंजाव व निकटवर्ती क्षेत्रों एक्टिव हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में बदलाव आया है. वहीं एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की भी एक्टिविटी है. जिसके चलते दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही है. अगले 2 दिन में हवा का रुख उत्तरी हो जाएगा. इससे प्रदेश एक बार फिर ठंडी हवा की चपेट में आएगा. दिन-रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आने के आसार है. पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं, लेकिन प्रदेश में इसका असर कम है.
जेट स्ट्रीम हवाएं जमीन से 12.6 किमी की ऊंचाई पर चलती हैं. जेट स्ट्रीम 268 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली. मौसम विभाग के अनुसार जेट स्ट्रीम हवा की रफ्तार कम होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते पिछले 5 दिन से प्रदेश के मौसम में खासा बदलाव हुआ है. जिन शहरों में दिन में पारा 20 डिग्री के नीचे था, शीतलहर चल रही थी. वहां पर ठंड का असर नहीं है. बल्कि तेज धूप है. कई शहरों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे है, दिन में तेज धूप निकल रही है वहीं रात में मौसम ठंडा हो रहा है. आज कई शहरों में तापमान 5 डिग्री तक बढ़ा है.
इन शहरों तापमान में 28 से 32 डिग्री तक रहा-
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जबलपुर, भोपाल, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, खजुराहो, सतना, उमरिया में टेम्परेचर 28 डिग्री से ज्यादा रहा. वहीं नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, सिवनी में पारा 30 डिग्री से अधिक रहा. मंडला में सबसे ज्यादा 31.2 डिग्री दर्ज किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-