जबलपुर के 10 वर्षीय गौरांग की पुस्तक PETER AND THE BLUE DRAGON बेस्ट सेलर सूची से चंद कदम दूर

जबलपुर के 10 वर्षीय गौरांग की पुस्तक PETER AND THE BLUE DRAGON बेस्ट सेलर सूची से चंद कदम दूर

प्रेषित समय :20:06:50 PM / Wed, Jan 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर, पलपल संवाददाता. संस्कारधानी जबलपुर के रहने वाले 10 साल के एक बच्चे ने  बिना किसी को बताये एक स्टोरी बुक  लिखकर  परिजनों सहित सभी को हैरान  कर दिया है . इस पुस्तक को विश्वस्तरीय प्रकाशन संस्था BriBooks ने  प्रकाशित किया है.

उल्लेखनीय है कि BriBooks दुनिया का प्रमुख बच्चों का क्रिएटिव राइटिंग प्लेटफॉर्म है, जो सभी उम्र के बच्चों को क्रिएटिव राइटिंग सीखने, अपनी किताबें ऑनलाइन प्रकाशित करने और BriBooks.com तथा Amazon.com पर प्रिंट-ऑन-डिमांड किताबें एक क्लिक में बेचने में सक्षम बनाता है.

इस पुस्तक क़े  लेखक दस वर्षीय गौरांग ढिंगरा हैं. इनके दादा जी शहर के जाने-माने सांस एवं क्षय रोग विशेषज्ञ  डाक्टर तिलकराज ढिंगरा  हैं. दस वर्षीय गौरांग  इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कार्यरत इंजीनियर मां प्रतिष्ठा और पिता गगन के साथ बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहा है.   

जब उसके दादा जी ने  गौरांग से पूछा कि जिन दिनों ये लिख रहा था कभी किसी से ज़िक्र नहीं किया. तो उसका जवाब था -उसे खुद कुछ  भी नहीं मालूम था. दरअसल जिस स्कूल में वह पढ़ता है वहाँ सब प्रकार की प्रतिभा  सभी प्रकार के विधाओं को प्रोत्साहित करता  है.  कई बच्चों ने कहानी लिखीं,लेकिन कुछ ही को चयनित किया गया. गौरांग के स्टोरी बुक  का नाम PETER AND THE BLUE DRAGON  है. पुस्तक ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलबध है.

पलपल इंडिया की ओर से विनम्र निवेदन : आपके एक प्रति की खरीदने से  इस दस वर्षोंय  प्रतिभाशाली बालक गौरांग को बेस्ट सेलर बना सकता है. आसपास के मित्रों एवं परिचितों से एक प्रति खरीदने के लिए प्रोत्साहित  का सहयोग करें.  

यह स्टोरी बुक जाने-माने Bribooks के प्लेटफार्म पर खरीदे जाने के लिये उपलब्ध है. लिंक को क्लिक कर  पुस्तक खरीद सकते हैं: 

https://www.bribooks.com/bookstore/peter-and-the-blue-dragon

 गौरांग से बात कर यदि उसे Encourage करना चाहें तो  चर्चा कर सकते है : 
 Mrs Pratishtha -72040 50037.
Gagan Dhingra - 9739037037

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-