जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में बदमाशों ने पत्नी के सामने पति की हत्या कर दी. उन्होंने हमला करते हुए कहा- पुलिस से जाकर बताना कि तुझे चाकू मारकर जान ले ली है. वारदात सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है.
पुलिस के मुताबिक, मकबूल अहमद अंसारी उर्फ टिंगू ई-रिक्शा चलाता था. सोमवार को अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया था. रात को दोनों ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे. रास्ते में गोहलपुर पानी टंकी के पास रिक्शा की टक्कर बाइक से हो गई. बाइक सवार दोनों युवक गाड़ी से उतरे और मकबूल से गाली-गलौज करने लगे.
मकबूल ने समझाने की कोशिश करते हुए कहा, 'अगर आपकी बाइक खराब हुई है तो मेरा रिक्शा भी टूट गया है. चलो, पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराते हैं.' यह सुनते ही बाइक सवार दोनों युवकों ने चाकू निकाल लिए. हमला करते हुए कहा, 'अब पुलिस से जाकर बताना कि तुझे चाकू मारकर जान ले ली है.'
मकबूल के नीचे गिरते ही दोनों बदमाश चाकू दिखाते हुए बाइक से भाग निकले. उनकी पहचान अमित चौधरी और सतीश रैकवार के रूप में हुई है. दोनों को मंगलवार सुबह गाजी नगर से गिरफ्तार कर लिया गया.
पत्नी चीखती रही-मत मारो, आरोपी चाकू चलाते रहे
मकबूल की पत्नी ने मदद के लिए आवाज लगाई तो आसपास के लोग पहुंचे. उनकी मदद से पत्नी मकबूल को लेकर निजी अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पत्नी ने कहा, बुलेट सवार दोनों बदमाश शराब के नशे में थे. मैं उन्हें नहीं पहचानती. टक्कर होते ही वे चिल्लाए- इतना नुकसान हो गया है. क्या ये तेरा बाप देगा? मकबूल ने कहा, गलती आपकी है, मेरी नहीं. इतना सुनते ही उन्होंने चाकू निकाल लिए और हमला कर दिया. मैं चीखती रही कि मत मारो, लेकिन वे नहीं रुके. चाकू चलाते रहे. मुझे धक्का देकर भाग गए.
शहर के बीचों बीच हत्या की जानकारी मिलते ही गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. मौके का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की. टीम को बदमाशों को ढूंढने के निर्देश दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-





