मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 24 जनवरी को सेंसेक्स 329 अंक की गिरावट के साथ 76,190 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 113 अंक की गिरावट रही, ये 23,092 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई स्मॉलकैप 1142 अंक की गिरावट के साथ 50,107 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 19 में तेजी रही, जबकि,एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.60 प्रतिशत की गिरावट रही.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा
रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार को नीचे गिराया. जबकि, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस ने बाजार को ऊपर खीचने की कोशिश की.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.067 आईसीआईसीआई की गिरावट और कोरिया के कोस्पी में 0.85 आईसीआईसीआई की तेजी रही. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.70 आईसीआईसीआई की तेजी के साथ बंद हुआ.
एनएसई के डेटा के अनुसार, 23 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 5,462.52 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 3,712.55 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 23 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.92 आईसीआईसीआई की तेजी के साथ 44,565 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.53 आईसीआईसीआई चढ़कर 6,118 पर बंद हुआ. नैस्डेक इंडेक्स में 0.22 आईसीआईसीआई की तेजी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




