एमपी के चार अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल, पुलिस-होमगार्ड के 17 अधिकारियों-कर्मचारियों को मेरिटोरियस सर्विस अवार्ड

एमपी के चार अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल

प्रेषित समय :18:19:07 PM / Sat, Jan 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. गणतंत्र दिवस के मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के चार आईपीएस अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल, 17 अधिकारियों व कर्मचारियों को मेरिटोरियस सर्विस अवॉर्ड से नवाजा है. इस बार किसी अधिकारी को गैलेंट्री अवॉर्ड (वीरता पदक) नहीं मिला है.

करेक्शनल सर्विस में एक अधिकारी को प्रेसिडेंट मेडल व पांच को मेरिटोरियस अवॉर्ड दिया गया है. अवॉर्ड पाने वालों में एडीजी मकरंद देउस्कर, रुचिवर्धन मिश्रा, हिमानी खन्ना, डीआईजी बीरेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह चौहान व राकेश खाखा शामिल हैं.

केंद्र सरकार द्वारा हर साल 15 अगस्त व 26 जनवरी को पुलिस और होमगार्ड सेवा से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को वीरता पदक, पुलिस सेवा पदक व सराहनीय सेवा पदक दिए जाते हैं.

केंद्र सरकार द्वारा यह पदक देने का ऐलान 25 जनवरी और 14 अगस्त को किया जाता है. इस साल गणतंत्र दिवस के पहले जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति के हाथों पदक लेने के लिए चुना गया है. जिसमें एमपी के 21 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-