JABALPUR: बहुचर्चित अंकिता राठौर-हसनैन अंसारी की शादी का मामला, कोर्ट ने खारिज किया आवेदन..!

JABALPUR: बहुचर्चित अंकिता राठौर-हसनैन अंसारी की शादी का मामला, कोर्ट ने खारिज किया आवेदन..!

प्रेषित समय :20:58:30 PM / Mon, Jan 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के बहुचर्चित अंकिता राठौर व हसनैन अंसारी की शादी मामले फिर नया मोड़ आ गया है. जबलपुर अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी कोर्ट ने विवाह के आवेदन को खारिज कर दिया है.

अपर कलेक्टर व विवाह अधिकारी कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि प्रस्तुत किए गए जांच प्रतिवेदन में पाया है कि सिहोरा निवासी आवेदन हसनैन अंसारी पिछले दस वर्ष से जबलपुर से बाहर इंदौर में रहकर इंदौर में जॉब कर रहा था. अत: स्पष्ट है कि आवेदक हसनैन पिता इरफान अंसारी ने मौजा सिहोरा जिला जबलपुर में आशयित विवाह की सूचना के दिए जाने की तारीख से ठीक पहले तीस दिन से अन्यून की कालावधि तक निवास नहीं किया है.

जिससे आवेदक एवं आवेदिका द्वारा विवाह आबद्ध किये जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्र विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत विचारण योग्य नहीं होने से आवेदक एवं आवेदिका का आवेदन पत्र इसी स्तर पर खारिज किया जाता है.

गौरतलब है कि  इंदौर निवासी अंकिता राठौर व जबलपुर के सिहोरा निवासी हसनैन अंसारी ने 12 नवंबर 2024 को शादी करने के लिए जबलपुर कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया था.  जिसका हिंदूवादी संगठनों व लड़की के परिजनों ने विरोध जताया था. संगठनों ने कई विवादित बयान दिए थे.

विवाद बढ़ता देखकर हसनैन अंसारी ने शादी की अनुमति के लिए कोर्ट की शरण ली थी .4 अक्टूबर 2024 को शादी की परमिशन के लिए याचिका दायर की गई. 7 अक्टूबर को शादी के लिए अप्लाई किया गया और 12 नवंबर की तारीख मिली. 16 अक्टूबर को शादी का नोटिस वायरल हुआ.  अंकिता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-