वेब सीरीज ’इलेगली लीगल’ के ट्विस्ट और टर्न  ने किया दर्शकों को प्रभावित

वेब सीरीज ’इलेगली लीगल’ के ट्विस्ट और टर्न  ने किया दर्शकों को प्रभावित

प्रेषित समय :18:10:33 PM / Tue, Jan 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई.वेब सीरीज इलेगली लीगल की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफार्म हंगामा पर 30 दिसंबर को हुई है. इस सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में इस वेब सीरीज को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां पर सीरीज की स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर- डायरेक्टर और टीम के बाकी लोग मौजूद रहे. इस दौरान सीरीज के प्रोड्यूसर अजीतेश जे गुप्ता ने पूरी टीम का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हमें इस बात की बहुत खुशी है कि हमारे इस छोटे से प्रयास को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

वेब सीरीज की कहानी मुंबई की एक रात में बिजनेसमैन कहान कपूर की हत्या से शुरू होती है. इस हत्या में डॉस बार गर्ल रजिया को मुख्य आरोपी ठहराया जाता है, जबकि सच्चाई यह है कि हत्या मुन्ना ने की थी. अदालत में रजिया के वकील इरशाद अली और शिकायतकर्ता नवीन मुञ्जाल के बीच बहस चलती है. नवीन, जो पहले रजिया  को दोषी ठहरा रहे थे, अंत में उसे निर्दोष साबित करते हैं. कहानी के अंत में खुलासा होता है कि रजिया, नवीन मुञ्जाल की नाजायज बेटी है, और यही कारण था कि उन्होंने फैसला बदल दिया. इस सीरीज में ऐसी की ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जो दर्शकों को काफी उत्साहित करते हैं. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुलकर्णी ने कहा- हमारे लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज था की जिस तरह से सीरीज की शूटिंग की, उसी तरह से इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करें. हमें इस बात की खुशी है कि दर्शक हमारी इस छोटी सी कोशिश को पसंद कर रहे हैं. सीरीज के सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है. इस इस प्रोजेक्ट को साकार करने वाले हमारे प्रोड्यूसर अजीतेश जे गुप्ता, मनीष केवडिया ने बहुत मेहनत की है. 

बता दें कि वेब सीरीज ’इलेगली लीगल’ के अलावा प्रोड्यूसर अजीतेश जे गुप्ता का एक और प्रोजेक्ट LGBTQ समुदाय पर आधारित है. जिसका नाम ‘ए लाइफ इनसाइड मी’ है. यह फिल्म  जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म  के अलावा प्रोड्यूसर का तीसरा प्रोजेक्ट फिल्म ‘अम्मा के 7 फेरे’ की शूटिंग मध्य प्रदेश में शुरू होगी. इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करने की योजना है. 

वेब सीरीज ’इलेगली लीगल’ के  प्रोड्यूसर अजीतेश गुप्ता, मनीष केवडिया, डायरेक्टर सुजीत कुलकर्णी, को- प्रोड्यूसर अभिषेक सक्सेना और निशा चौधरी, लेखक मैं जगृत वासवड़ा, कैमरामैन चित्तरंजन ढाल और एडिटर अनिल राय हैं. इस सीरीज में अरुण बक्शी, अरमान ताहिल, सोनम अरोरा, अजय शेख, श्वेता खंडूरी, यतिन कार्येकर,हितेश रावल,अमित वर्मा, आलोक भारद्वाज व अन्य की प्रमुख भूमिकाएं हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-