अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, फरवरी में होगा व्हाइट हाउस का दौरा, अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, फरवरी में होगा व्हाइट हाउस का दौरा

प्रेषित समय :14:02:12 PM / Tue, Jan 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. अमेरिका को डोनाल्ड ट्रंप के रूप में नया राष्ट्रपति मिल गया है. इस बार डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति के चुनाव में अवैध प्रवासियों का मुद्दा जोरों शोरों से चला. उनकी जीत में इस मुद्दे ने जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई है. ट्रंप की जीत के बाद कई भारतीय छात्रों के अचानक से नौकरी छोड़ने के मामले भी सामने आए. इस सब के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं.

भारत से हमारे रिश्ते अच्छे- ट्रंप

कुछ समय से भारत और अमेरिका के बीच उच्च-स्तरीय बैठक की योजना बनाई जा रही थी. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के बाद ट्रंप का बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री फरवरी 2025 में व्हाइट हाउस आ सकते हैं. इस दौरान उन्होंने अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर कहा कि अमेरिका में आए भारतीय प्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी तो प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे जो सही होगा.

दोनों नेताओं ने फोन पर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के साथ विश्व शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर भी जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने हिंद-प्रशांत, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर बात की. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस दौरे की योजनाओं पर भी चर्चा की गई. आपको बता दें कि पीएम मोदी ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद वाशिंगटन आने वाले विश्व नेताओं में से एक बन जाएंगे.

वापस आएंगे भारतीय

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठता रहा है. पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट के सामने आई जिसमें दावा किया गया कि भारत ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति जताई है. हालांकि ट्रम्प ने यह भी कहा था कि अमेरिका में स्किल्ड लोगों के लिए रास्ते खुले हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-