MP: सतना पुलिस ने पकड़े जबलपुर-सागर के दो पशु तस्कर, कंटेनर में 53 मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे

MP: सतना पुलिस ने पकड़े जबलपुर-सागर के दो पशु तस्कर

प्रेषित समय :17:29:55 PM / Tue, Jan 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मैहर. एमपी के सतना स्थित सिंहपुर में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक कंटेनर में क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाए जा रहे 53 मवेशियों को बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में जबलपुर व सागर के दो पशु तस्करों को भी पकड़ा है जो मवेशियों को ले जा रहे थे.

खबर है कि सतना के सिंहपुर थाना के समीप एक कंटेनर को जेसीबी की मदद से जंगल की ओर ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों को संदेह हुआ तो उन्होने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई और घेराबंदी कर कंटेनर को रोककर तलाशी ली तो दो तल में कू्ररतापूर्वक भरे गए 53 मवेशी मिले. एक में 38 व दूसरे तल में 15 मवेशी रस्सियों के सहारे बंधे थे.

पुलिस ने जबलपुर के फिरोज कुरैशी उम्र 23 वर्ष व जबलपुर के मोहम्मद फारुक उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पूछताछ में स्वयं को मवेशियों का व्यापारी बताया है. दोनों तस्करों के पास से मवेशियों के परिवहन संबंधी कोई वैध कागजात नहीं मिले. पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-