MP: पत्नी को गोली मारकर सीआरपीएफ के जवान ने पुलिस को किया फोन, फिर स्वयं को गोली मारकर की आत्महत्या

MP: पत्नी को गोली मारकर सीआरपीएफ के जवान ने पुलिस को किया फोन

प्रेषित समय :16:33:29 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के भोपाल स्थित बंगरसिया कालोनी में सीआरपीएफ जवान ने देर रात अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस कंट्रोल रुम व डायल 100 को फोन कर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने देखा कि दोनों के शव पड़े है. मौके पर पुलिस को जवान की इंसास राइफल व आठ कारतूस मिले है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार भिंड के महोना में रहने वाले रविकांत वर्मा उम्र 35 वर्ष की करीब 13 साल पहले सीआरपीएफ में नौकरी लगी थी. फिर आठ साल पहले रविकांत की रेनू वर्मा 32 वर्ष से शादी हुई. शादी के बाद रविकांत का 6 साल का बेटा व ढाई साल की बेटी है. रविकांत सीआरपीएफ कैप के पास ही सिविल कालोनी में परिवार के साथ रहता था. बीती रात डेढ़ बजे के लगभग रविकांत ने अपनी सर्विस राइफल से पत्नी रेनू की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस को फोन करने के बाद स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली चलने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रहे बच्चे दौड़कर पहुंचे तो देखा कि माता-पिता खून से लथपथ पड़े है.

वहीं आसपास के लोग भी शोर सुनकर पहुंच गए. जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि रविकांत व उनकी पत्नी रेनू खून से लथपथ पड़े है. वहीं पर राइफल व कारतूस रखे है. पुलिस को पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि  घर से आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होने की खबरें आती रहती थी. यहां तक कि पत्नी रेनू मायके पक्ष से फोन पर ज्यादा बातचीत करती थी. जवान को लगता था कि पत्नी ससुराल से ज्यादा मायके पक्ष को तवज्जो देती है. उससे और बच्चों से ज्यादा समय फोन पर बातचीत में बिताती है. इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद होते थे. पुलिस का मानना है कि दोनों के बीच हुआ विवाद देर रात तक चलाए इसके बाद जवान ने यह कदम उठाया है. रविकांत फिलहाल छुट्टी लेकर भोपाल आया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-