MP: सिवनी CMO दिशा डेहरिया निकली करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन, जबलपुर EOW टीम की दबिश में खुलासा

MP: सिवनी CMO दिशा डेहरिया निकली करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन

प्रेषित समय :18:39:47 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर /छिंदवाड़ा. एमपी के सिवनी में पदस्थ नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CMO) व बालाघाट की प्रभारी दिशा डेहरिया के नागपुर रोड छिंदवाड़ा स्थित आवास पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने सुबह छापा मारा. टीम छिंदवाड़ा के अलावा उनके सिवनी व बालाघाट स्थित घर पर भी पहुंची. जांच के दौरान EOW की टीम को करीब 2.5 करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी मिली है.
ईओडब्ल्यू की जांच अभी भी चल रही है.

खबर है कि दिशा डेहरिया पहले चांद व हर्रई में भी CMO रह चुकी हैं. आज जब EOW की टीम दिशा डेहरिया के पिताजी को लेकर विवेकानंद कॉलोनी स्थित बंगले पहुंची. लेकिन बंगले की चाबी नहीं मिल पाई. EOW टीम डेहरिया के नगर स्थित गारमेंट्स की दुकान में सर्चिंग कर रही है. छापेमारी की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. EOW के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच हो रही है और जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इसके बाद EOW दो टीम सिवनी, वारासिवनी व बालाघाट भी पहुंची, यहां पर भी जांच कार्यवाही की गई. अभी तक की गई जांच में EOW की टीम को 4 कार, 3 दुकान, एक मकान मिला है. इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है, जिनकी जांच की जा रही है.

अधिकारियों का कहना है कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद जबलपुर EOW की टीम ने आज सुबह 6.30 बजे पुलिस बल के साथ दबिश दी. सुरक्षा कारणों से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया. किसी को भी परिसर में घुसने नहीं दिया गया.  ईओडब्ल्यू इकाई जबलपुर से DSP एव्ही सिंह के नेतृत्व में एव निरीक्षक प्रेरणा पाण्डेय, कीर्ति शुक्ला, छविकांती आर्मो द्वारा वारासिवनी, डीएसपीस्वर्णजीत सिंह धामी के  नेतृत्व में व डीएसपी लक्ष्मी यादव, एसआई विशाखा तिवारी द्वारा छिदवाड़ा तथा डीएसपी मुके श खंपरिया के  नेतृत्व में सिवनी में एक साथ कार्यवाही की जा रही है.

अभी तक मिली संपत्ति-
-एमआईजी कालोनी छिंदवाड़ा में करीब 1500 वर्गफीट मकान
-एमआईजी कॉलोनी छिंदवाड़ा में करीब 3000 वर्गफीट का मकान
-मेन रोड नागपुर जिला छिंदवाड़ा में दुकान.
-दुकान जेके  जीन्स शॉप, एमआईजी. कॉलोनी, छिंदवाड़ा,
-5 वाहन-
-4 पहिया वाहन, इको स्पोर्ट्स एवं क्रेटा.
-2 पहिया वाहन
-30 लाख रुपए का घरेलू सामान, सोने, चांदी के जेवर
-तीन स्थानों पर सर्च कार्रवाई में आभूषण, मकान, दस्तावेज, बैंक खाते इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है. सर्च कार्यवाही के दौरान प्राप्त जानकारी/दस्तावेज के
-अभी तक 2.5 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-