JABALPUR: रानीताल पेट्रोल पम्प पर चाकूबाजी, मोटर साइकल आगे-पीछे करने पर उपजा विवाद

JABALPUR: रानीताल पेट्रोल पम्प पर चाकूबाजी

प्रेषित समय :14:35:41 PM / Sat, Feb 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर.एमपी के जबलपुर स्थित रानीताल पेट्रोल पम्प पर देर रात तीन बजे के लगभग मोटर साइकल आगे-पीछे करने को लेकर मोटर साइकल सवार युवकों में विवाद हो गया. जिसपर गप्पू सोनकर नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमले में गप्पू के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी ओमती भरतीपुर निवासी गप्पू सोनकर उम्र 27 वर्ष विक्टोरिया अस्पताल में साइकल स्टेंड में काम करता है. बीती रात 3.30 बजे के लगभग मोटर साइकल में पेट्रोल भराने के लिए रानीताल पेट्रोल पम्प पहुंचाया. गप्पू अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा रहा था, इस दौरान एक और मोटर साइकल सवार अपने साथियों के साथ पहुंच गया और गप्पू की मोटर साइकल पीछे करने लगा. गप्पू ने मना किया तो तीनों ने गाली गलौज शुरु कर दी.

गप्पू ने विरोध जताया तो चाकू निकालकर गप्पू पर दनादन वार किए. हमले में गप्पू के पेट व जांघ में गंभीर चोटें आई और वह गिर गया. हमला होते देख पम्प के कर्मचारियों सहित अन्य ग्राहकों में भगदड़ मच गई. पम्प के कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गप्पू को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर गप्पू की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है, उन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-