अंडर-19 महिला विश्व कप: भारत की बेटियों ने लहराया परचम, साउथ अफ्रीका को रौंदकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

अंडर-19 महिला विश्व कप: भारत की बेटियों ने लहराया परचम

प्रेषित समय :15:19:19 PM / Sun, Feb 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कुआलालम्पुर. भारत की बेटियों ने रविवार 2 फरवरी को इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है. टीम ने फाइनल में एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से मात दी.

मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला गलत साबित हुआ, जहां पूरी टीम सिर्फ 82 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने इस टारगेट को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए गोंगडी त्रिशा ने गेंद और बल्ले से धमाका मचाते हुए साउथ अफ्रीका को मैच से बाहर कर दिया. उन्होंने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए तीन विकेट लिए और इसके बाद बल्ले से धमाका करते हुए 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-