पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में लेफ्टिनेंट डॉ चंद्र बहादुर सिंह डांगी ने 12 एमपी बीएन, एनसीसी द्वारा आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में आयोजित 19वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) के दौरान सिकल सेल और थैलेसीमिया पर एक विशेष व्याख्यान दिया.
डॉ डांगी ने इन बीमारियों के कारणों, लक्षणों व उपचार विकल्पों के बारे में अपनी गहरी जानकारी दी. इसके अलावा महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. सिकल सेल व थैलेसीमिया हेमोग्लोबिन उत्पादन को प्रभावित करने वाले आनुवंशिक विकार हैं. जो एनीमिया, दर्द व अन्य जटिलताओं का कारण बनते हैं. व्याख्यान का उद्देश्य इन बीमारियों के बारे में जागरूकता पैदा करना था. जो भारत में विशेष रूप से कुछ समुदायों में प्रचलित हैं. डॉ डांगी की विशेषज्ञता व अंतर्दृष्टि ने कैडेट्स सहित उपस्थित लोगों को मूल्यवान जानकारी प्रदान की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-