MP : बसंत पंचमी पर दमोह के बांदकपुर के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मची भगदड़, तीन महिलाएं घायल

MP : बसंत पंचमी पर दमोह के बांदकपुर के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मची भगदड़, तीन महिलाएं घायल

प्रेषित समय :13:40:46 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दमोह. प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर तीर्थ स्थल में वसंत पंचमी के अवसर पर सुबह हजारों की संख्या में कावडिय़ों और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई थी. इस दौरान पुलिस द्वारा मंदिर का दूसरा गेट खुलते ही उस ओर श्रद्धालुओं की भीड़ अंदर दौड़ी और भगदड़ मच गई.

इस हादसे में तीन महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भीड़ की वजह से मंदिर में अफरातफरी का माहौल बढ़ गया था. मंदिर कमेटी द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्थाएं अच्छे तरीके से न करने के चलते सुबह से ही अव्यवस्थाएं फैली हुई थी.

पहले एक गेट से ही प्रवेश कर रहे थे श्रद्धालु

लगातार बढ़ रही भीड़ के चलते जहां श्रद्धालु एक गेट से ही प्रवेश कर पा रहे थे. इसी बीच पुलिस द्वारा दूसरा गेट खोल देने से अचानक अंदर जाने के लिए भगदड़ मच गई. इसमें तीन महिलाएं घायल हो गईं. इन्हें तत्काल ही एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल दमोह भेजा गया. तीनों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने अफरा-तफरी के माहौल को कंट्रोल कर लिया था.

पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एसडीएम एन के चौरसिया सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा भी बांदकपुर पहुंच गए. गौरतलब है कि मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा विशेष पर्व पर किसी भी प्रकार की अच्छी व्यवस्थाएं नहीं की जाती हैं. लापरवाही के चलते इस प्रकार की अराजकता लगातार ही फैलती रही है. इस मामले में सुबह स्थानीय सांसद द्वारा भी आपत्ति दर्ज कराई गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-