MP में हादसा: मैहर में नहर की मेड़ धंसने से 4 लोग दबे, 1 की मौत, 3 को किया गया रेस्क्यू

MP में हादसा: मैहर में नहर की मेड़ धंसने से 4 लोग दबे, 1 की मौत

प्रेषित समय :17:23:13 PM / Fri, Jan 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मैहर. मध्य प्रदेश के सतना जिले से अलग होकर बनाए बनाए गए मैहर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां रामनगर में बहुती नहर के निर्माण के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से 4 मजदूर मिट्टी के मलबे के नीचे जा दबे. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि हादसे में जिस शख्स की जान गई है गांव का चरवाहा था, बकरी चराने घटना स्थल के पास आया था. फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें एक गंभीर घायल को रीवा रेफर किया गया है.

बता दें कि ये दर्दनाक हादसा गुरुवार शाम करीब 6 बजे जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर रामनगर विकासखंड के नौगांव में हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. करीब 9 बजे एक व्यक्ति का शव और 3 घायलों को रेस्क्यू कर निकाला गया. मृतक के परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं. हादसे में 55 वर्षीय बैजनाथ यादव की मौत हो गई, जो नौगांव नंबर 4 के निवासी थे. इधर, घटना के बाद से ठेकेदार के लोग मौके से फरार हो गए.

उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख

मामले को लेकर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, मैहर जिले के रामनगर में नहर निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मृत्यु और कुछ श्रमिकों के घायल होने की घटना बहुत दुखद है. परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत जन को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

मंत्री प्रहलाद पटेल ने घटना पर जताया दुख

मंत्री प्रहलाद पटेल ने मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में हुई घटना पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए मृतक और घायल मजदूरों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-