MP: जबलपुर में रात 3 बजे धरने पर बैठे पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, NSUI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ थाना के बाहर प्रदर्शन

MP: जबलपुर में रात 3 बजे धरने पर बैठे पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया

प्रेषित समय :14:39:14 PM / Sun, Feb 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पोस्टर लगाए जाने को लेकर सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन थाना के बाहर धरना देकर बैठ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि  सिविल लाइन थाना में करीब दो घंटे तक बैठाकर रखा गया है. जबकि संविधान के अनुरुप  कार्यकर्ता प्रोटेस्ट कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बर्बरतापूर्वक तरीके से घरों से उठाकर गिरफ्तार कर लिया. जैसे हम लोग कोई अपराधिक प्रवृति के है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही देर रात तीन बजे के लगभग पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन थाना पहुंच गए. श्री घनघोरिया का कहना था कि NSUI के छात्रों के साथ पुलिस का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

छात्र नेता अपनी आइडियोलॉजी को लेकर एक जायज पोस्टर लगाकर प्रोटेस्ट कर रहे थे. यह अधिकार हमें संविधान में दिया है. लेकिन पुलिस ने सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. घनघोरिया ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी NSUI कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है. उन्होने कहा कि तानाशाही रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की है तो सरकार को सड़क पर अब कांग्रेस से लडऩा पड़ेगा.

वहीं NSUI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी कार्रवाई की गई है वह जायज है. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की ओर से सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दी गई थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने NSUI के कुछ लड़कों के खिलाफ जमानती धाराओं में FIR दर्ज की थी. उन्हें थाने से जमानत देकर छोड़ दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-