सीरिया: मनबिज शहर में हुआ भीषण बम धमाका, 15 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

सीरिया: मनबिज शहर में हुआ भीषण बम धमाका, 15 की मौत

प्रेषित समय :17:04:55 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दमिश्क. उत्तरी सीरिया के मनबीज शहर के बाहरी इलाके में भीषण बम धमाका हुआ है. इस धमाके में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. स्थानीय नागरिक सुरक्षा और युद्ध निगरानी संस्था ने इस घटना की पुष्टि की है. धमाका कृषि श्रमिकों को ले जा रहे एक वाहन के पास हुआ था.

बशर असद के शासनकाल के बाद से पूर्वोत्तर अलेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. तुर्किये समर्थित गुट सीरियन नेशनल आर्मी और अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के बीच लगातार टकराव हो रहा है. सीरिया में आतंकवाद का खतरा अभी भी बना हुआ है. हालांकि इस्लामिक स्टेट का प्रभाव पहले की तुलना में कम हुआ है, लेकिन आतंकी गतिविधियां जारी हैं. बीते साल नवंबर में दारा में और उससे पहले अजाज में भी बम धमाके हुए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-