MP: शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर विमान क्रैश, खेत में गिरते ही मिराज-2000 में लगी भीषण, दो पायलट कूदे

MP: शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर विमान क्रैश

प्रेषित समय :16:12:55 PM / Thu, Feb 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, शिवपुरी. एमपी के शिवपुरी स्थित बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन मिराज-2000 के्रश हो गया. घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें वो मोबाइल पर किसी से बात करते दिख रहे हैं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें संभाल रखा है.

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि प्लेन में दो पायलट थे. हादसे से पहले दोनों पायलटों ने कूदकर जान बचाई. दोनों ही सुरक्षित हैं, घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई. प्लेन कहां उड़ा था और कहां जा रहा था इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. न ही हादसे का कारण पता चली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-