फेमस म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के साथ हो गया बड़ा कांड, दर्ज कराई एफआईआर, यह है मामला

फेमस म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के साथ हो गया बड़ा कांड, दर्ज कराई एफआईआर, यह है मामला

प्रेषित समय :13:21:09 PM / Sun, Feb 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों के पॉप्युलर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के साथ भी बड़ा कांड हो गया है. उन्होंने अपने मुंबई ऑफिस में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके ही स्टाफ का एक बंदा 40 लाख की रकम लेकर फरार हो गया है. प्रीतम के मैनेजर ने इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने कथित तौर पर संदिग्ध की पहचान 32 वर्षीय आशीष सयाल के रूप में की है और उसे पकडऩे के लिए टीमें गठित की हैं. चोरी के बाद युवक फरार हो गया है. उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है.

सलमान खान के घर गोलीबारी, सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू से हमला. अब संगीतकार प्रीतम के ऑफिस से 40 लाख की चोरी . इस समय फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक नई तरह की समस्या से जूझ रहे हैं . बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती को बड़ा आर्थिक झटका लगा है. उनके मैनेजर ने मलाड पुलिस में एक स्टाफ सदस्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जो कथित तौर पर उनकी पेमेंट के लाखों रुपये नकदी लेकर भाग गया है.

ऑफिस के कर्मचारी ने दिया मैनेजर को चकमा

रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि 4 फरवरी को दोपहर 2 बजे के आसपास, प्रोडक्शन हाउस का एक कर्मचारी प्रीतम चक्रवर्ती के म्यूजिक स्टूडियो, यूनिमस रिकॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड में गया. इस दौरान संगीतकार के मैनेजर विनीत चड्डा के पास 40 लाख रुपये नकदी वाला एक बैग भी था. जिसे सयाल नाम का कर्मचारी कैरी कर रहा था. थोडा़ ध्यान भटकने पर सयाल ये बैग लेकर रफू चक्कर हो गया . बाद में इस बैग को तलाशा गया तो ये बात सामने आई की पैसों से भरा बैग सयाल नाम का कर्मचारी ले गया है. अब उसका फोन भी स्विच ऑफ है.

पुलिस कर रही आरोपी की सरगर्मी से तलाश

प्रीतम के मैनेजर ने कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस उसके आवास और करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ में जुटी है. फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-